Sunday, August 24, 2014

​विवेक ओबेरॉय के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव को भारतीय खिलाडी भी दे रहे है समर्थन।





अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद को ओबेरॉय नेशन बिल्डिंग और एम्पावरमेंट ने सपोर्ट करते हुए मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव करवाने का फैसला किया है , यह अब तक का देश भर में सबसे बड़ा ब्लड डोनेशन कैम्पेन होगा और  यह ६ सितंबर २०१४ से शुरू होगा।
    
 भारतीय बैडमिंटन के बादशाह और भारत के चीफ बैडमिंटन कोच पी.गोपीचंद तथा भारत की बैडमिंटन सुपर स्टार साइना नेहवाल दी मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव से जुड़े है और विवेक ओबेरॉय के इस नेक कार्य को समर्थन दे रहे है , इन खिलाड़ियों के साथ और कई फ़िल्मीहस्तिया और समाज सेवक जुड़ने की संभावना है।इन दोनों खिलाडियों ने अधिक से अधिक लोगो को इस कार्य से जुड़ने की अपील की है। 
 
​विवेक ओबेरॉय कहते है " दी मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव हम इस लिए कर रहे है की आज की जनरेशन को इस का महत्व समझ सके ​और साथ ही उनकी मानवता के भले की भावना को और बढ़ावा मिल सके।  इस पवित्र काम के लिए हर एक को आमंत्रित करता हु के वे अपना सहयोग इसमें दे और इसे वर्ल्ड का सबसे बड़ा ब्लड डोनेशन ड्राइव बनाये।

No comments:

Post a Comment