Sunday, August 24, 2014

मेरी कोम में प्रियंका चोपड़ा ने सही में बनायीं बॉडी।




प्रियंका हालही में कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शो में अपनी आगामी फिल्म मेरी कोम के प्रमोशन के लिए पहुंची थी वहा पर एक प्रशंशक ने प्रियंका चोपड़ा को एक सवाल पूछा की जो मेरी कोम में प्रियंका की बॉडी दिखाई दे रही है वह ट्रैनिंग से बनायीं है या वि.एफ. एक्स का कमाल है? इस पर प्रियंका ने भी बड़े उस्तादी से जवाब दिया उन्होंने उस फैन को स्टेज पर आमंत्रित किया और उस फैन अपने साथ पुश अप करने के लिए कहा तब इस अदाकारा ने उस फैन को गलत साबित करदिया क्यूंकि वह फैन सिर्फ २२ पुष अप कर रुक गया जब की प्रियंका चोपड़ा २५ पुश अप करके भी जमी हुई थी। इस के बाद उस फैन ने प्रियंका से माफ़ी मांगी और कहा महिलाये भी पुरुषों जैसी बॉडी बना सकती है , और कोई भी किरदार सफलता से निभा सकती है। 

No comments:

Post a Comment