एनर्जेटिक कंगना रनोट ने अपने
अभिनय और हिट फिल्मोंसे बॉक्स ऑफिस पर अपना लोहा मनवाया है, और अब वे अपने
जूनून को पूरा करने की चाहत रखती है।
कुछ दिन पहले ही कंगना न्यूयॉर्क से स्क्रिप्ट राइटिंग का कोर्स पूरा
करके लौटी है,और उनकी लिस्ट में अगला नाम है स्कीइंग का जो की वे
स्विजरलैंड में सीखेंगी और इसलिए उन्होंने इंस्ट्रक्टर भी बुक करलिया था।
लेकिन एक पीछे एक फिल्म का व्यस्त शेडूल के कारण कंगना ने यह प्लान अगले
वर्ष तक आगे बढ़ा दिया है। फ़िलहाल यह अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म कट्टी
बट्टी के पुरे कास्ट और क्रू के साथ वर्कशॉप में व्यस्त है और वे सक्रिय
रूप से फिल्म के स्क्रिप्ट राइटिंग में शामिल है।
.jpg)

No comments:
Post a Comment