Sunday, August 24, 2014

फिल्म 'ट्रिप टू भानगढ़' से अपने फिल्मी करियर की शुरुवात करने जा रही इस अभिनेत्री का नाम पूनम पांडे है।



पूनम पांडे को टक्कर देने आई ये अभिनेत्री अपनी पहली ही फिल्म के पोस्टर पर टॉपलेस नजर आ रही है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही पूनम पांडे अपने नाम के चलते काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। 


गौरतलब है कि मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे काफी चर्चित नाम है।
आपको बता दें कि पूनम की यह फिल्म हॉरर जॉनर की है और इसे जितेंद्र पवार ने राजस्थान के अलवर जिले के भुतहा किले भानगढ़ में शूट किया है। सुनने  में आया है कि पूनम शूट के दौरान तो नहीं डरी लेकिन अपनी हमनाम 'पूनम पांडे' की वजह से होने वाली दिक्कतों से जरूर डरी हुई हैं। 
 यह फिल्म २९ अगस्त को प्रदर्शित होगी। 


No comments:

Post a Comment