Saturday, August 16, 2014

लॉरेन गॉटलिब के उस्ताद है रेमो डिसूजा।


​यह सब जानते है की अगर किसी नए चहेरे का कोई मेंटर हो तो एक वलय इन नए चहरो को प्राप्त होता है ​

​अब यह नया ट्रेंड चल पड़ा है की निर्माता और निर्देशक नए चेहरों को पहचान दिलाने में उनकी मदत के साथ उनका समर्थन भी कर रहे है। धर्मा और यशराज जैसे प्रोडक्शन हाउस नए चेहरों को मौक्का देते आये है और अब आमिर खान तथा सलमान खान जैसे एक्टर यंग एक्टर्स के लिए मेंटर बने हुए है।

रेमो डिसूजा अब आगे बढ़ चुके है वे अब बतौर निर्देशक और निर्माता "ए.बी.सी.डी" २ इस फिल्म का निर्माण कर रहे है और इस फिल्म में उनकी शागिर्द लॉरेन गॉटलिब होगी ,  रेमो ने लॉरेन को अमेरिकन डांस शो सो यू थिंक यू कैन डांस में देखा था और उसके बाद रेमो चाहते थे की लॉरेन उनकी फिल्म "ए.बी.सी.डी" का भी हिस्सा हो। 

​ए.बी.सी.डी इस फिल्म के लिए ​लॉरेन को दर्शको द्वारा सरहाया गया था और लॉरेन पहले से ए.बी.सी.डी २ के प्लान में शामिल है। 

​अभिनेत्री लॉरेन यह मानती है की रेमो और उनकी पत्नी सबसे बड़े मेंटोर है। 
लॉरेन कहती है" जब में मुंबई आयी थी तब में ज्यादा तर लोगो को जानती या पहचानती नहीं थी पर रेमो सर एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने मुझे सहारा दिया और मेरा ख्याल रखा , और आज भी मुझे कोई समस्या या जरुरत होती है तो में रेमो सर से चर्चा करती हु,रेमो सर और उनकी पत्नी लिज़ेल यह हमेशा मेरे बने रहेंगे।



No comments:

Post a Comment