Sunday, August 24, 2014

फिल्म तमंचे के प्रमोशन के चलते हेट स्टोरी के पोस्टर पर आखिर दिखे निखिल द्विवेदी।

अप्रेल २०१२ में जब फिल्म हेट स्टोरी हिट हुई थी तब अभिनेता निखिल द्विवेदी पर कोई स्पॉटलाइट नहीं था। लेकिन इन दो साल के बाद निखिल हेट स्टोरी के पोस्टर पर दिखाई दे रहे है। इम्पीरियल सिनेमा के सामने यह पोस्टर लगा है हालही में हेट स्टोरी को री रिलीज किया गया है, इस से पहले हेट स्टोरी के पोस्टर पर पाउली दाम की पीठ ही नजर आरही थी और साथी ही एक कोने में गुलशन देवियाह दिखाई दे रहे थे और अब जो नया पोस्टर आया है इसमें निखिल सेंटरस्टेज है। इस ऎसे यही दिखाई देता है की तमंचे के परमोशन के चलते निखिल का जो बुज़ बना है उसे हेट स्टोरी के निर्माता कॅश करना चाहते है।  

No comments:

Post a Comment