श्रद्धा कपूर और अलिया भट्ट के बाद अब सोनाक्षी भी अपना हाथ सिंगिंग में आजमा रही है, सूत्रों की माने तो अर्जुन कपूर और सोनाक्षी अभिनीत फिल्म तेवर के लिए सोनाक्षी ने एक सॉन्ग रिकॉर्ड किया है।
सोनाक्षी पंजाबी सिंगर इमरान खान के साथ यह गाना गाया है , जिन्होंने बेवफा और एम्प्लीफायर जैसे हिट गाने दिए है।लेटस सेलेब्रेट इस गाने में सोनाक्षी सिंगिंग के साथ परफॉर्म भी करेंगी , निर्माता सोचते है की लेटस सेलेब्रेट यह सॉन्ग इस साल का पार्टी एंथम सॉन्ग होगा।
एम्प्लीफायर फेम इंटरनेशनल रैपर इमरान खान चाहते थे की लेटस सेलेब्रेट यह लाइन सोनाक्षी ही गाये, काफी समझाने के बाद सोनाक्षी यह सॉन्ग गाने के लिए मान गयी। इस सॉन्ग की खास बात यह है की सोनाक्षी सिंगिंग में डेब्यू कर रही है।
अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत ,संजय कपूर निर्मित फिल्म तेवर इस साल ५ दिसम्बर २०१४ को सभी सिनेमा घरो में प्रदर्शित होगी इस फिल्म से एड फिल्म मेकर अमित शर्मा बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे है।
No comments:
Post a Comment