सब्बीर खान जो की हॉलीवुड एक्शन स्टार सीलवेस्टर स्टेलोन के साथ अपनी डेब्यू फिल्म कम्बखत इश्क़ में के लिए एक साथ काम किया था , अब वे खुले तौर कह रहे है की उन्हें देसी स्टेलोन मिल गया है और वे है विक्रम सिंह जो की रज्जो फौजी नाम का किरदार हीरोपंती में निभा रहे है।
सब्बीर खान खान विक्रम को पहली बार ऑडिशंस के दौरान मिले तभी उन्हें लगा की विक्रम सिंह हॉलीवुड स्टार स्टेलोन की तरह ही लगते है , शूटिंग के दौरान सब्बीर, विक्रम को "स्ले" और रॉकी नाम से पुकारा करते , स्टेलोन ने बॉक्सर का किरदार किया हुआ है और विक्रम भी एक ट्रैन बॉक्सर है।
विक्रम सिंह कहते है" यह मेरे लिए बड़े ही आदर की बात है की मुझे स्ले इस उपनाम से सब्बीर ने पुकारा है, में स्टेलोन का बड़ा फैन हु और में उन्हें मेरा आइडल भी मानता हु।
सब्बीर कहते है" विक्रम हीरोपंती में एक गुस्सेल हरयाणवी जाट जिसका नाम रज्जो फौजी है यह किरदार कर रहे है,और मुझे नहीं लगता इस किरदार को विक्रम से अच्छा कोई कर पाता क्यूंकि विक्रम के पास बेहद अच्छा फिजिक और पावरफूल स्क्रीन प्रजेंस है।
No comments:
Post a Comment