मेरी कोम फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में प्रियंका चोपड़ा ने हालही में बिग बी के साथ के.बी.सी लिए एक एपिसोड शूट किया इस एपिसोड के दरम्यान कुछ गपशप प्रियंका चोपड़ा और बिग बी के बीच हुई। इस एपिसोड के दरम्यान बिग बी ने कहा मारी कोम का ट्रेलर बहुत ही बढ़िया है और उसमे प्रियंका ने जो मेहनत की है उसकी झलक मिलती है, प्रियंका ने जिस तरह अपने आप को इस फिल्म में एक बॉक्सर के तरह अपने बदन को ढाला है वह काफी काबिले तारीफ है। प्रियंका फिल्म में असल बॉक्सर लग रही है।
No comments:
Post a Comment