Thursday, August 7, 2014

अमित सहानी की लिस्ट में वीरदास का किरदार काफी हद तक अपने जीजू जैसा।


स्टैंड अप कॉमेडियन और एक्टर वीरदास ​अपनी आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अमित सहानी की लिस्ट में एक बैंकर के किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे साथ ही वे अपनी मिस राइट को भी खोज ते हुए दिखेंगे।
​वीरदास फिल्मो में एक्टिंग के अलावा प्लेस और स्टैंड अप कॉमेडी एक्ट भी परफॉर्म करते है, उन्होंने यह फैसला किया है  ​वे इन सब गतिविधियों में और एक्ट्स से पहले फिल्म का प्रमो भी दिखाएंगे और इतना ही नहीं वे फिल्म के बारे में सभी मौजूद दर्शको से वार्तालाप भी करेंगे।

No comments:

Post a Comment