Sunday, August 24, 2014

९० के दशक से प्रेरित है फिल्म तेवर का एक सॉन्ग।


निर्माता संजय कपूर मास एंटरटेनर फिल्म तेवर का निर्माण कर रहे है, इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ सोनाक्षी सिन्हा है इन दोनो स्टार्स पर एक लेटस सेलेब्रेट यह सॉन्ग फिल्माया जा रहा है,​ इस सॉन्ग में जो सेट लगा हुआ है वह संजय कपूर की सुपर हिट फिल्म राजा से साम्य लगता है। 
​तेवर के इस सॉन्ग को देखे तो इस सॉन्ग में राजा फिल्म का सॉन्ग 'अंखिया मिलाउ' सॉन्ग के सेट के जैसा ही प्रतीत होता है। इस सॉन्ग में संजय कपूर के साथ माधुरी दीक्षित नजर आयी थी। सेट पर मौजूद लोग को कई समानताये इस सेट में दिखी दी जो राजा के सेट पर थी लेकिन इस समनताओ के बारे में वह कुछ कर नहीं सकते थेन क्यूंकि सॉन्ग में विंटेज कार्स से लेकर नियॉन लाइट्स के साथ कार की हेडलाइट्स और दिवार पर लगे कार के व्हील्स और सेट को लार्जर दयान लाइफ दिखाने के लिए हजारो फ़्लैश लाइट का इस्तेमाल किया गया है। तेवर के निर्मता फिल्म के इस सॉन्ग को साल का पार्टी एंथम सॉन्ग बनाने की चाह रखते है , लेटस सेलेब्रेट सॉन्ग को इंटरनेशनल रैपर इमरान खान ने गाया है तथा रेमो ने कोरोग्राफ किया है। 

No comments:

Post a Comment