Sunday, August 24, 2014

झी टॉकीज कॉमेडी अवॉर्ड्सचा सोहळ्यात हास्य,विनोद, नृत्याची धम्माल !












सर्वोत्कृष्ट चित्रपट तेंडुलकर आऊट, सर्वोत्कृष्ट नाटक डू अँड मी,
सर्वोत्कृष्ट पुनरूज्जीवित नाटक व्यक्ती आणि वल्ली

धम्माल विनोदी परफॉर्मन्सेस, आकर्षक नृत्याविष्कार आणि चित्रपटसृष्टीतील दिग्गजांच्या उपस्थितीने झी टॉकीज कॉमेडी अवॉर्ड्सचा पहिलावहिला सोहळा रंगला. चित्रपट, नाट्य आणि विशेष पुरस्कार प्रदान करत प्रेक्षकांचे रंजन करणाऱ्या कलाकारांचा सन्मान यावेळी करण्यात आला. या पुरस्कार सोहळ्यात सर्वोत्कृष्ट चित्रपटाचा पुरस्कार ‘तेंडुलकर आऊटने पटकावला तर ‘डू अँड मी’ हे नाटक सर्वोत्कृष्ट नाटक ठरले. सर्वोत्कृष्ट पुनरूज्जीवित नाटकाचा पुरस्कार ‘व्यक्ती आणि वल्ली’ या नाटकाला प्रदान करण्यात आला.

कलाक्षेत्रात विनोदाकडे नेहमीच दुर्लक्ष होते, मानवी आयुष्याला समृध्द करणाऱ्या विनोदाला आपल्या कलेतून प्रेक्षकांसमोर आणणाऱ्या, प्रेक्षकांना खळखळुन हसविणाऱ्या कलाकारांचा सन्मान झी टॉकीज वाहिनीतर्फे झी टॉकीज कॉमेडी अवॉर्ड्स देऊन शुक्रवारी करण्यात आला.

चित्रपट विभागात तेंडुलकर आऊट सर्वोत्कृष्ट चित्रपट ठरला तर चित्रपटाचे दिग्दर्शक स्वप्ननील जयकर यांना सर्वोत्कृष्ट दिग्दर्शक या पुरस्काराने गौरविण्यात आले. सर्वोत्कृष्ट लेखनाचा पुरस्कार टाइमपास या चित्रपटासाठी रवी जाधव आणि प्रियदर्शन जाधव यांना देण्यात आला. सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्याचा पुरस्कार प्रथमेश परब (टाइमपास) याने पटकावला तर निर्मिती सावंत (कुमारी गंगूबाई नॉन-मॅट्रिक) सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री ठरल्या.
नाटक विभागात डू अँड मी सर्वोत्कृष्ट नाटक ठरले तर श्रीरंग गोडबोले आणि विभावरी देशपांडे यांना याच नाटकासाठी सर्वोत्कृष्ट दिग्दर्शनाचा पुरस्कार मिळाला. वंदे मातरम्-अर्थात गोंधळ मांडियेला या नाटकाच्या संहितेसाठी सुनील माने यांना गौरविण्यात आले. पडद्याआडमधील भूमिकेसाठी पंढरीनाथ कांबळे यांना सर्वोत्कृष्ट अभिनेता तर राधिका इंगळे यांना डू अँड मी नाटकासाठी सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्रीचा पुरस्कार देण्यात आला.
पुनरूज्जीवित नाटक विभागात व्यक्ती आणि वल्ली सर्वोत्कृष्ट ठरले. सर्वोत्कृष्ट दिग्दर्शनाचे पारितोषिक विजय केंकरे यांना घोळात घोळ या नाटकासाठी मिळाले. तर आपल्या चतुरस्र अभिनयाने हसवा फसवी हे नाटक गाजविणाऱ्या पुष्कर श्रोत्री यांना सर्वोत्कृष्ट अभिनेता आणि याच नाटकासाठी वैखरी भजन यांना सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्रीचा पुरस्कार प्रदान करण्यात आला.

आपल्या कारकीर्दीत प्रेक्षकांना भरभरून आनंद देणारे ज्येष्ठ रंगकर्मी आत्माराम भेंडे यांना लाइफटाइम अचीव्हमेंट अवॉर्ड नुकताच पुण्यातील त्यांच्या राहत्या घरी जाऊन प्रदान करण्यात आला. तर लोककलेतील पोवाड्याला एका वेगळ्याच उंचीवर नेणाऱ्या शाहीर साबळे आणि आपल्या तिरकस, उपरोधिक पण अंतर्मुख करायला लावणाऱ्या कवितांनी हास्यकाव्य समृध्द करणाऱ्या अशोक नायगावकर यांना विशेष पुरस्काराने सन्मानित करण्यात आले.

हास्य-विनोदाचा जल्लोष असलेल्या या रंगतदार सोहळ्याचे सूत्रसंचालन मकरंद अनासपुरे आणि स्वप्नील जोशी यांनी केले. रंगभूमीपासून मराठी आणि हिंदी चित्रपटांत आपली एक वेगळीच छाप पाडणारा सर्वांचे लाडके अभिनेते अभिनेता दिवंगत लक्ष्मीकांत बेर्डे आणि विनोदी चित्रपटाचे युगप्रवर्तक दादा कोंडके यांना यावेळी अनोख्या स्वरुपात श्रध्दांजली वाहण्यात आली. अभिनेता सिध्दार्थ जाधव यांनी बेर्डे आणि कोंडके यांच्या गाण्यावर नृत्य सादर करुन सर्वांची मने जिंकली. कॉमेडी अवॉर्ड्स आणखी खुसखुशीत बनवले ते वैभव मांगले यांच्या महाभारताचा आत्ताच्या आताच्या काळाशी संदर्भ जोडणाऱ्या सादरीकरणाने. प्रेक्षकांनी हशा आणि टाळ्यांनी या सादरीकरणाला भरभरून दाद दिली. आगामी प्यारवाली लव्ह स्टोरी चित्रपटातील गाण्यांवर स्वप्नीलजोशी, ऊर्मिला कानेटकर-कोठारे यांनी नृत्य सादर केले. उमेश जाधव, फुलवा खामकर, स्वरुप आणि सॅड्रीक  या कोरिओग्राफर्सच्या नृत्य रचनांनी प्रेक्षकांच्या डोळ्यांचे पारणे फेडले तर मानसी नाईक आणि अमृता खानविलकर या अभिनेत्रींच्या दिलखेचक पदन्यासाने सर्वांची मने जिंकली. केवळ विनोद, हास्य आणि जल्लोष असलेल्या या अवॉर्ड्सनी चित्रपटसृष्टीतील विनोदी कलाकारांना एक वेगळीच ऊर्जा दिली.

इतर पुरस्कार
चित्रपट विभाग
सर्वोत्कृष्ट सहाय्यक अभिनेताः केतन पवार (पोपट), पंढरीनाथ कांबळे (कुमारी गंगूबाई नॉनमॅट्रिक)
सर्वोत्कृष्ट सहाय्यक अभिनेत्रीः नीलम शिर्के (तेंडुलकर आऊट)
नाटक विभाग
सर्वोत्कृष्ट सहाय्यक अभिनेताः अमित बेंद्रे (अजब लग्नाची गजब गोष्ट)
सर्वोत्कृष्ट सहाय्यक अभिनेत्रीः स्नेहल देशमुख (पडद्याआड)

फिल्म तमंचे के प्रमोशन के चलते हेट स्टोरी के पोस्टर पर आखिर दिखे निखिल द्विवेदी।

अप्रेल २०१२ में जब फिल्म हेट स्टोरी हिट हुई थी तब अभिनेता निखिल द्विवेदी पर कोई स्पॉटलाइट नहीं था। लेकिन इन दो साल के बाद निखिल हेट स्टोरी के पोस्टर पर दिखाई दे रहे है। इम्पीरियल सिनेमा के सामने यह पोस्टर लगा है हालही में हेट स्टोरी को री रिलीज किया गया है, इस से पहले हेट स्टोरी के पोस्टर पर पाउली दाम की पीठ ही नजर आरही थी और साथी ही एक कोने में गुलशन देवियाह दिखाई दे रहे थे और अब जो नया पोस्टर आया है इसमें निखिल सेंटरस्टेज है। इस ऎसे यही दिखाई देता है की तमंचे के परमोशन के चलते निखिल का जो बुज़ बना है उसे हेट स्टोरी के निर्माता कॅश करना चाहते है।  

हिंदी फिल्म आइडेंटिटी कार्ड का स्पेशल शो जुहू के पि वी आर में हुआ











तीन अवार्ड सन फ्रांसिस्को फिल्म फेस्टिवल में जीतने के बाद राहत काज़मी ने जुहू के पि वी आर में शो रखा। फिल्म के कलाकार और मेहमान से पूरा थिएटर भरा था। फुरकान मर्चेंट और टिया बाजपई ने सभी मेहमानो का स्वागत किया। टीना घई , ज़ेबा साजिद ,ब्रजेंद्र काला ,गुलफ़ाम ,शोएब काज़मी ,रश्मि देसाई ने फिल्म का शो देखा। 

Ekta Kapoor gifts luxury SUV to Hitmaker Mohit Suri.



Post the riveting success of Ek Villian , sources reveal that producer Ekta Kapoor will be gifting director Mohit Suri a luxury automobile for giving the production house another 100 crore grossing film.

After Murder 2 and Aashiqui 2 , the success of Ek Villian has futhur gone to reiterate that Mohit Suri is one of the industry's most sought after directors. Always the one to do it his way, the director was lauded for his skills behind the camera by the audience and critics alike .


While the music of Ek Villian was the biggest highlight of the film , it came as no surprise especially since Mohit Suri who has always been associated with popular music that has struck a chord with the masses and classes alike, has always had an innate sense of music , which has reflected right from his first film .

Having impressed producer Ekta Kapoor, Mohit was in for a surprise when the Balaji headhoncho booked a luxury SUV for him.
Having impressed producer Ekta Kapoor, Mohit was in for a surprise when the Balaji headhoncho booked a luxury SUV for him.

When contacted the director neither confirmed nor denied the news as he said, "You will have to ask Ekta that".


​विवेक ओबेरॉय के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव को भारतीय खिलाडी भी दे रहे है समर्थन।





अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद को ओबेरॉय नेशन बिल्डिंग और एम्पावरमेंट ने सपोर्ट करते हुए मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव करवाने का फैसला किया है , यह अब तक का देश भर में सबसे बड़ा ब्लड डोनेशन कैम्पेन होगा और  यह ६ सितंबर २०१४ से शुरू होगा।
    
 भारतीय बैडमिंटन के बादशाह और भारत के चीफ बैडमिंटन कोच पी.गोपीचंद तथा भारत की बैडमिंटन सुपर स्टार साइना नेहवाल दी मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव से जुड़े है और विवेक ओबेरॉय के इस नेक कार्य को समर्थन दे रहे है , इन खिलाड़ियों के साथ और कई फ़िल्मीहस्तिया और समाज सेवक जुड़ने की संभावना है।इन दोनों खिलाडियों ने अधिक से अधिक लोगो को इस कार्य से जुड़ने की अपील की है। 
 
​विवेक ओबेरॉय कहते है " दी मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव हम इस लिए कर रहे है की आज की जनरेशन को इस का महत्व समझ सके ​और साथ ही उनकी मानवता के भले की भावना को और बढ़ावा मिल सके।  इस पवित्र काम के लिए हर एक को आमंत्रित करता हु के वे अपना सहयोग इसमें दे और इसे वर्ल्ड का सबसे बड़ा ब्लड डोनेशन ड्राइव बनाये।

फिल्म 'ट्रिप टू भानगढ़' से अपने फिल्मी करियर की शुरुवात करने जा रही इस अभिनेत्री का नाम पूनम पांडे है।



पूनम पांडे को टक्कर देने आई ये अभिनेत्री अपनी पहली ही फिल्म के पोस्टर पर टॉपलेस नजर आ रही है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही पूनम पांडे अपने नाम के चलते काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। 


गौरतलब है कि मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे काफी चर्चित नाम है।
आपको बता दें कि पूनम की यह फिल्म हॉरर जॉनर की है और इसे जितेंद्र पवार ने राजस्थान के अलवर जिले के भुतहा किले भानगढ़ में शूट किया है। सुनने  में आया है कि पूनम शूट के दौरान तो नहीं डरी लेकिन अपनी हमनाम 'पूनम पांडे' की वजह से होने वाली दिक्कतों से जरूर डरी हुई हैं। 
 यह फिल्म २९ अगस्त को प्रदर्शित होगी। 


Balwinder Singh Famous Ho Gaya Postpones its Release Date


The makers of the comedy film, Balwinder Singh Famous Ho Gaya have postponed the release date. The movie which was slated to release on September 19, 2014 will now be releasing on September 26, 2014.

Popular Bollywood singer-composer Mika Singh, known for crooning hits like ‘Jumme Ki Raat’ from 'Kick' and ‘Gandi Baat’ from 'R…Rajkumar', is venturing into production of ‘Balwinder Singh Famous Ho Gaya’ along with co-producers Sunil Agnihotri and Vandana Jain.

This comic caper stars Punjabi singing sensation, Mika and Bollywood’s super-singer Shaan. The movie also features comedy stars like Anupam Kher, Rajpal Yadav, Asrani, Vindoo Dara Singh and others.

The film revolves around two protagonists, hailing from Ludhiana and Patiala respectively, who come to Mumbai to become stars and the comedy of errors that follows when it turns out that both are named Balwinder Singh.

Presented by 5 Rivers Productions and Tips and directed by Sunil Agnihotri, ‘Balwinder Singh Famous Ho Gaya’ is a musical comedy starring Mika Singh (who has also composed the music of the film) and Shaan in the lead.


Akhil Bhartiya Terapanth Yuvak Parishad (ABTYP) supported by Oberoi Nation Building & Empowerment (ONE) announce the Mega Blood Donation Drive.




Akhil Bhartiya Terapanth Yuvak Parishad (ABTYP) supported by Oberoi Nation Building & Empowerment (ONE) announce a Mega Blood Donation Drive ,the biggest blood donation campaign in the country ,scheduled to be held on the 6th September,2014.

Says Vivek Oberoi, "The Mega Blood Donation Drive was formed with a prime objective of generating awareness and encouraging participation for various humanitarian causes.I would like to invite everyone to come and be part of the world's largest blood donation drive".
Says Avinash Nahar, President ABTYP , The Mega Blood Donation Drive will involve people from every part of the country with the objective of creating massive awareness and motivate first time donors. ABTYP through its branches is recognized in many states for extraordinary performance in creating awareness for voluntary blood donation and highest blood donors in state".
Mega Blood Donation Drive - 6th September,2014.‬




Working Still From the Movie "Mary Kom"









मेरी कोम में प्रियंका चोपड़ा ने सही में बनायीं बॉडी।




प्रियंका हालही में कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शो में अपनी आगामी फिल्म मेरी कोम के प्रमोशन के लिए पहुंची थी वहा पर एक प्रशंशक ने प्रियंका चोपड़ा को एक सवाल पूछा की जो मेरी कोम में प्रियंका की बॉडी दिखाई दे रही है वह ट्रैनिंग से बनायीं है या वि.एफ. एक्स का कमाल है? इस पर प्रियंका ने भी बड़े उस्तादी से जवाब दिया उन्होंने उस फैन को स्टेज पर आमंत्रित किया और उस फैन अपने साथ पुश अप करने के लिए कहा तब इस अदाकारा ने उस फैन को गलत साबित करदिया क्यूंकि वह फैन सिर्फ २२ पुष अप कर रुक गया जब की प्रियंका चोपड़ा २५ पुश अप करके भी जमी हुई थी। इस के बाद उस फैन ने प्रियंका से माफ़ी मांगी और कहा महिलाये भी पुरुषों जैसी बॉडी बना सकती है , और कोई भी किरदार सफलता से निभा सकती है। 

९० के दशक से प्रेरित है फिल्म तेवर का एक सॉन्ग।


निर्माता संजय कपूर मास एंटरटेनर फिल्म तेवर का निर्माण कर रहे है, इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ सोनाक्षी सिन्हा है इन दोनो स्टार्स पर एक लेटस सेलेब्रेट यह सॉन्ग फिल्माया जा रहा है,​ इस सॉन्ग में जो सेट लगा हुआ है वह संजय कपूर की सुपर हिट फिल्म राजा से साम्य लगता है। 
​तेवर के इस सॉन्ग को देखे तो इस सॉन्ग में राजा फिल्म का सॉन्ग 'अंखिया मिलाउ' सॉन्ग के सेट के जैसा ही प्रतीत होता है। इस सॉन्ग में संजय कपूर के साथ माधुरी दीक्षित नजर आयी थी। सेट पर मौजूद लोग को कई समानताये इस सेट में दिखी दी जो राजा के सेट पर थी लेकिन इस समनताओ के बारे में वह कुछ कर नहीं सकते थेन क्यूंकि सॉन्ग में विंटेज कार्स से लेकर नियॉन लाइट्स के साथ कार की हेडलाइट्स और दिवार पर लगे कार के व्हील्स और सेट को लार्जर दयान लाइफ दिखाने के लिए हजारो फ़्लैश लाइट का इस्तेमाल किया गया है। तेवर के निर्मता फिल्म के इस सॉन्ग को साल का पार्टी एंथम सॉन्ग बनाने की चाह रखते है , लेटस सेलेब्रेट सॉन्ग को इंटरनेशनल रैपर इमरान खान ने गाया है तथा रेमो ने कोरोग्राफ किया है। 

Emraan Hashmi goes the Salman Khan way !

Emraan Hashmi recently took time out from his hectic schedule to visit the children at Wadia Hospital,Mumbai as they participated in an art camp for recovering kids held by the Rouble Nagi Art Foundation that is also supported by Salman Khan. Reveals a source, “The children at Wadia Hospital were overwhelmed to have Emraan Hashmi visit them – The actor was extremely keen to spend time with them and encourage their creativity as this acted as a platform for the kids to express themselves…If that wasn’t all, Emraan also participated in the art camp and painted an image of himself as a special treat to the little one’s participating”.

Saturday, August 16, 2014

अब स्कीइंग करेंगी कंगना रनोट।




एनर्जेटिक कंगना रनोट ने अपने अभिनय और हिट फिल्मोंसे बॉक्स ऑफिस पर अपना लोहा मनवाया है, और अब वे अपने जूनून को पूरा करने की चाहत रखती है।

कुछ दिन पहले ही कंगना न्यूयॉर्क से स्क्रिप्ट राइटिंग का कोर्स पूरा करके लौटी है,और उनकी लिस्ट में अगला नाम है स्कीइंग का जो की वे स्विजरलैंड में सीखेंगी और इसलिए उन्होंने इंस्ट्रक्टर भी बुक करलिया था। लेकिन एक पीछे एक फिल्म का व्यस्त शेडूल के कारण कंगना ने यह प्लान अगले वर्ष तक आगे बढ़ा दिया है। फ़िलहाल यह अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म कट्टी बट्टी के पुरे कास्ट और क्रू के साथ वर्कशॉप में व्यस्त है और वे सक्रिय रूप से फिल्म के स्क्रिप्ट राइटिंग में शामिल है।   

लॉरेन गॉटलिब के उस्ताद है रेमो डिसूजा।


​यह सब जानते है की अगर किसी नए चहेरे का कोई मेंटर हो तो एक वलय इन नए चहरो को प्राप्त होता है ​

​अब यह नया ट्रेंड चल पड़ा है की निर्माता और निर्देशक नए चेहरों को पहचान दिलाने में उनकी मदत के साथ उनका समर्थन भी कर रहे है। धर्मा और यशराज जैसे प्रोडक्शन हाउस नए चेहरों को मौक्का देते आये है और अब आमिर खान तथा सलमान खान जैसे एक्टर यंग एक्टर्स के लिए मेंटर बने हुए है।

रेमो डिसूजा अब आगे बढ़ चुके है वे अब बतौर निर्देशक और निर्माता "ए.बी.सी.डी" २ इस फिल्म का निर्माण कर रहे है और इस फिल्म में उनकी शागिर्द लॉरेन गॉटलिब होगी ,  रेमो ने लॉरेन को अमेरिकन डांस शो सो यू थिंक यू कैन डांस में देखा था और उसके बाद रेमो चाहते थे की लॉरेन उनकी फिल्म "ए.बी.सी.डी" का भी हिस्सा हो। 

​ए.बी.सी.डी इस फिल्म के लिए ​लॉरेन को दर्शको द्वारा सरहाया गया था और लॉरेन पहले से ए.बी.सी.डी २ के प्लान में शामिल है। 

​अभिनेत्री लॉरेन यह मानती है की रेमो और उनकी पत्नी सबसे बड़े मेंटोर है। 
लॉरेन कहती है" जब में मुंबई आयी थी तब में ज्यादा तर लोगो को जानती या पहचानती नहीं थी पर रेमो सर एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने मुझे सहारा दिया और मेरा ख्याल रखा , और आज भी मुझे कोई समस्या या जरुरत होती है तो में रेमो सर से चर्चा करती हु,रेमो सर और उनकी पत्नी लिज़ेल यह हमेशा मेरे बने रहेंगे।



The Inspirational Team of Mary Kom Says Dil Yeh Ziddi Hai







Mumbai, 13th August 2014: Jo Chahta Hai Wahi Kiya, Apni Hi Sharton Pe Yeh Hai Jiya … Dil Yeh Ziddi Hai says the team of Mary Kom as they celebrate this unbreakable spirit of Magnificent Mary. ‘Ziddi Dil’ was crafted as an ode to Mary and her ‘Never-Say-Die’ spirit, the same spirit that made her believe she could and so she did. Known to be a go – getter herself, Priyanka hosted the event along with the maverick host turned director Omung Kumar.

From the red corner of the ring – MC Mary Kom for the first time made an appearance for this event. As a token of their awe for MC Mary Kom, the music of the film was launched in her presence which mirrors her dedication, commitment and passion for boxing. All the music in the film echoes the mood of the ongoing track in the story with minute detailing and conceptualization for each song. From music stalwarts like Sunidhi Chauhan, Vishal Dhadhlani, Arijit Singh to Priyanka herself have lent their voice to the songs. The film’s music has been orchestrated by debutant music director Shashi – Shivamm.

Further elaborating, Ajit Andhare – COO, Viacom18 Motion Pictures said, “VMP identifies with Mary’s Ziddi Dil Spirit. We strive to live by it every day in our quest to produce content led cinema. Mary Kom- the film is the perfect testimony to this very sprit that we are celebrating today.”
Added producer Sanjay Leela Bhansali said, "Mary Kom's story is an inspiring one that touched my heart. Not many films are based on biopics of living people, so this is a rare experiment. I am extremely proud of it”.
Director Omung Kumar said,"It was great to host the show with Priyanka, actually we had a lot of fun and we had the honor to present the real Mary Kom to the world on whom the movie is made, to celebrate her life we launched our films music. Our films music is a mixture of fun in ziddi, love in Sukoon and saudebaazi, sadness in adhurein, Lori in chaoro, and inspiration in salaam India and ab Teri Baari hai. Great range for our film".

On this occasion Siddharth Shriram, Special Advisor, Usha International Ltd, says, “Usha is happy to be associated with this event as the theme ‘Against all Odds’ merges well with our company’s belief of financially empowering women from marginalized sections of the society.  Our silai school initiative for the last four years has been creating income generating opportunities for women residing in remote corners of the country to make them self-reliant within their family unit and thus improve the quality of their life including health, education and entertainment”.

Produced by Viacom18 Motion Pictures & Sanjay Leela Bhansali, Mary Kom will hit theaters on 5th September 2014.