Monday, September 8, 2014

Akhil Bhartiya Terapanth Yuvak Parishad and Vivek Oberoi Set Guinness World Record

The Mega Blood Donation Drive organized by Akhil Bhartiya Terapanth Yuvak Parishad (ABTYP) was set up in 300 cities across the country with 700 camps. The drive has successfully set a world record by collecting 65,000 units of blood in 6 hours.

Apparently, the first record holding country collected 60,000 units of blood in 8 hours. Leaving the former record holder behind, ABTYP’s Mega Blood Donation Drive makes India the only country with 65,000 units of blood collected in just 6 hours.

The Mega Blood Donation Drive was spearheaded by actor and humanitarian, Vivek Oberoi. The actor who started the drive by donating the blood himself says, “It’s a great achievement for ABTYP and also for our country as we cement our status as the only nation to collect more than 60,000 units of blood on a single day. So far we have collected 65,000 units of blood and still counting.”

Avinash Nahar, President of ABTYP says, “We have received an overwhelming response from all over the country and it was only possible because of the hard work of the entire ABTYP team.”

Sunday, September 7, 2014

अभिनेता विवेक ओबेरॉय के घर के इको फ्रेंडली गणेश जी का विसर्जन किया गया।




हर साल गिनेचुने बॉलीवुड सितारों के घर गणेशोत्सव के दरम्यान गणेश विराजमान होते  है , ​हर साल की तरह इस साल भी अभिनेता विवेक ओबेरॉय इनके निवास्थान में भी ५ दिन के गणेश जी विराजमान हुए थे , कल ५ वे दिन गणेश जी का विसर्जन बहुत ही भाउक हो कर किया गया और अगले साल जल्दी पधारने की कामना की गयी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अखिल भारतीय तेरापंथ को सराहनीय पत्र।


भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय तेरापंथ  युवक परिषद को एक पत्र भेजा है जिस में यह आशय है की ,  अखिल भारतीय तेरापंथ द्वारा ब्लड डोनेशन ड्राइव आयोजित किया है वे उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाये दी है। इस मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अभिनेता विवेक ओबेरॉय ब्रांड एम्बैसेडर है , यह ब्लड डोनेशन ड्राइव पुरे भारत भर ६ सितम्बर को ३०० शहरों के ७०० शिबिरो में होगा।  इस ड्राइव से १००००० यूनिट ब्लड इकट्ठा किया जायेगा तथा इस से एक विश्वकीर्तिमान स्थापित किया जायेगा।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा देश भर आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के लिए रोजाना ८००० रजिस्ट्रेशन।




अखिल भारतीय तेरापंथ द्वारा आयोजित किया जा रहा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में शामिल होने के लिए पुरे देश भर से फोन द्वारा ८००० कॉल रजिस्टर किये जा रहे है , अब तक ब्लड डोनेशन के लिए २००००० रजिस्ट्रेशन हो चुके है , जब की १००००० ब्लड यूनिट इकट्ठा कर विश्वकीर्तिमान बनाने की योजना है।  इस ब्लड डोनेशन ड्राइव को हर स्तर से समर्थन मिल रहा है , इस ब्लड डोनेशन कैंप के लिए भारतीय खिलाड़ियों समेत बॉलीवुड के अनेक स्टार्स समर्थन कर रहे है।

ब्लड डोनेशन की एक और खास बात है की भारतीय रेल्वे भी समर्थन दे रहा है साथ ही कुरियर की बड़ी कंपनी के कर्मचारी इस ब्लड डोनेशन ड्राइव का लोगो लगाकर जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहे है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तक़रीबन ८०,००० कार्यकर्ता देश भर में इस ब्लड डोनेशन ड्राइव को सफल बनानें तथा जागरूकता बढ़ाने के कार्य कर रहे है। मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के ब्रांड एम्बेसेडर अभिनेता विवेक ओबेरॉय यह है ,और यह ब्लड डोनेशन ६ सितम्बर को पुरे भारत भर के ३०० शहरो में ७०० कैम्पों में होगा।

Kangana Ranaut –voted female performer of the year by Ormax.


National award winner Kangana Ranaut,one of Bollywood’s most versatile actresses of all time, who won accolades for her performances in Queen and Revolver Rani received praise unanimously from audiences , critics and the industry alike.

The actress recently topped a rating poll conducted by Ormax Media to emerge the top female performer of the year for her performance in Vikas Bahl’s Queen ,a film that truly acted as a  turning point in Kangana Ranaut’s career , in a performance that is nothing short of the finest one has seen on celluloid in a very long time.
   
The film directed by Vikas Bahl  has got a rating of 9.1 out of 10 on popular international website IMDB, making it the first Indian film to get such a high rating.Interestingly, it is the only film to receive a rating closest to Francis Ford Coppola’s iconic Mafia saga ‘The Godfather’ starring Marlon Brando, Al Pacino, James Caan and others which received a 9.2 rating on IMDB.

Kangana then followed that up with her next performance as a feisty gun-toting politico in Sai Kabir’s ‘Revolver Rani –which several praised as she essayed offbeat role of a violent, passionate but vulnerable dacoit with commendable ease.

Kangana Ranaut made it to the Numero Uno spot , not to mention also featuring in the Ormax poll for her performance in Revolver Rani on the number 5 spot –Based purely on audience research, the Ormax ranking was based on performance rating among viewers of respective films and hence not dependent on box office.

Says Kangana Ranaut,  "It is amazing for any actor to know that their body of  work is being appreciated and acknowledged - Its great news and very encouraging "

सोनम की फेवरट है जैकलिन और जैकलिन की फेवरेट है सोनम।


बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहा फ़ेमल अभिनेत्री को लिमिटेड शेल्फ लाइफ है और इसमें भी हर दिन नयी अभिनेत्रियां बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा रही है , 
और इस सब में यह अभिनेत्रियां एक दूजे की फ्रेंड जल्द नहीं होती या फ्रेंडशिप ही नहीं हो पाती।
 लेकिन इस में दो अभिनेत्रियां ऐसी है की उनकी खूब बनती है और वे है जैकलिन और सोनम कपूर। 
 जब जैकलिन से सोनम और उनकी फ्रेंडशिपके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा " सोनम बहुत ही अच्छी व्यक्ति है वे बहुत ही नम्र ,
परवा करने वाली एक अच्छी इन्सान है। जब भी इन दोनों अभिनेत्रियों को अपने व्यस्त शेडूल से समय मिलता है तो वे दोनों घूमने निकल जाती है,
 या कभी कभी एक दूजे के घर जाती रहती है , और वे दोनों जो  कुछ भी हो रहा है जिंदगी में उसके बारे में बाते करती है।
 जैकलिन आगे कहती है "जब सोनम साथ होती है तब समय युही निकल जाता है।
 एक दिन सोनम घर आई और बातो बातो में कब सुबह के चार बज आगये पता ही नहीं चला। । 
सोनम बड़ी ही हार्ड वर्किंग है और उसका फैशन सेन्स मुझे इंस्पायर्ड करता है। ।

​निखिल द्विवेदी बीमार होते हुए भी पुणा प्रमोशन के लिए पहुंचे।





निखिल द्विवेदी की आगामी फिल्म तमंचे के प्रमोशन में उनके कारण  देरी नहीं ​चाहते, और इसी लिए निखिल बीमार होते हुए वे एक प्रमोशन इवेंट केलिए पूणा पहुंचे। फ़िलहाल निखिल लीलावती अस्पताल में एडमिट है क्यूंकि उन्हें मलेरिया हुआ है , निखिल जब पूणा से मुंबई लौटे तब इस बीमारी के बारे में पता चला और वह तुरंत ही इलाज के लिए चले गए , जब वे पूणा गए थे तभी उन्हें मलेरिया हुआ था पर वे प्रमोशन को रोकना नहीं चाहते थे इसी लिए वह पूणा गए थे अब वे अस्पताल में होने के कारन अगले प्रमोशनल सिटी टूर्स कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ाये गए है। निखिल की काम की कटिबद्धता देखते ही बनती है।

Sunday, August 24, 2014

झी टॉकीज कॉमेडी अवॉर्ड्सचा सोहळ्यात हास्य,विनोद, नृत्याची धम्माल !












सर्वोत्कृष्ट चित्रपट तेंडुलकर आऊट, सर्वोत्कृष्ट नाटक डू अँड मी,
सर्वोत्कृष्ट पुनरूज्जीवित नाटक व्यक्ती आणि वल्ली

धम्माल विनोदी परफॉर्मन्सेस, आकर्षक नृत्याविष्कार आणि चित्रपटसृष्टीतील दिग्गजांच्या उपस्थितीने झी टॉकीज कॉमेडी अवॉर्ड्सचा पहिलावहिला सोहळा रंगला. चित्रपट, नाट्य आणि विशेष पुरस्कार प्रदान करत प्रेक्षकांचे रंजन करणाऱ्या कलाकारांचा सन्मान यावेळी करण्यात आला. या पुरस्कार सोहळ्यात सर्वोत्कृष्ट चित्रपटाचा पुरस्कार ‘तेंडुलकर आऊटने पटकावला तर ‘डू अँड मी’ हे नाटक सर्वोत्कृष्ट नाटक ठरले. सर्वोत्कृष्ट पुनरूज्जीवित नाटकाचा पुरस्कार ‘व्यक्ती आणि वल्ली’ या नाटकाला प्रदान करण्यात आला.

कलाक्षेत्रात विनोदाकडे नेहमीच दुर्लक्ष होते, मानवी आयुष्याला समृध्द करणाऱ्या विनोदाला आपल्या कलेतून प्रेक्षकांसमोर आणणाऱ्या, प्रेक्षकांना खळखळुन हसविणाऱ्या कलाकारांचा सन्मान झी टॉकीज वाहिनीतर्फे झी टॉकीज कॉमेडी अवॉर्ड्स देऊन शुक्रवारी करण्यात आला.

चित्रपट विभागात तेंडुलकर आऊट सर्वोत्कृष्ट चित्रपट ठरला तर चित्रपटाचे दिग्दर्शक स्वप्ननील जयकर यांना सर्वोत्कृष्ट दिग्दर्शक या पुरस्काराने गौरविण्यात आले. सर्वोत्कृष्ट लेखनाचा पुरस्कार टाइमपास या चित्रपटासाठी रवी जाधव आणि प्रियदर्शन जाधव यांना देण्यात आला. सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्याचा पुरस्कार प्रथमेश परब (टाइमपास) याने पटकावला तर निर्मिती सावंत (कुमारी गंगूबाई नॉन-मॅट्रिक) सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री ठरल्या.
नाटक विभागात डू अँड मी सर्वोत्कृष्ट नाटक ठरले तर श्रीरंग गोडबोले आणि विभावरी देशपांडे यांना याच नाटकासाठी सर्वोत्कृष्ट दिग्दर्शनाचा पुरस्कार मिळाला. वंदे मातरम्-अर्थात गोंधळ मांडियेला या नाटकाच्या संहितेसाठी सुनील माने यांना गौरविण्यात आले. पडद्याआडमधील भूमिकेसाठी पंढरीनाथ कांबळे यांना सर्वोत्कृष्ट अभिनेता तर राधिका इंगळे यांना डू अँड मी नाटकासाठी सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्रीचा पुरस्कार देण्यात आला.
पुनरूज्जीवित नाटक विभागात व्यक्ती आणि वल्ली सर्वोत्कृष्ट ठरले. सर्वोत्कृष्ट दिग्दर्शनाचे पारितोषिक विजय केंकरे यांना घोळात घोळ या नाटकासाठी मिळाले. तर आपल्या चतुरस्र अभिनयाने हसवा फसवी हे नाटक गाजविणाऱ्या पुष्कर श्रोत्री यांना सर्वोत्कृष्ट अभिनेता आणि याच नाटकासाठी वैखरी भजन यांना सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्रीचा पुरस्कार प्रदान करण्यात आला.

आपल्या कारकीर्दीत प्रेक्षकांना भरभरून आनंद देणारे ज्येष्ठ रंगकर्मी आत्माराम भेंडे यांना लाइफटाइम अचीव्हमेंट अवॉर्ड नुकताच पुण्यातील त्यांच्या राहत्या घरी जाऊन प्रदान करण्यात आला. तर लोककलेतील पोवाड्याला एका वेगळ्याच उंचीवर नेणाऱ्या शाहीर साबळे आणि आपल्या तिरकस, उपरोधिक पण अंतर्मुख करायला लावणाऱ्या कवितांनी हास्यकाव्य समृध्द करणाऱ्या अशोक नायगावकर यांना विशेष पुरस्काराने सन्मानित करण्यात आले.

हास्य-विनोदाचा जल्लोष असलेल्या या रंगतदार सोहळ्याचे सूत्रसंचालन मकरंद अनासपुरे आणि स्वप्नील जोशी यांनी केले. रंगभूमीपासून मराठी आणि हिंदी चित्रपटांत आपली एक वेगळीच छाप पाडणारा सर्वांचे लाडके अभिनेते अभिनेता दिवंगत लक्ष्मीकांत बेर्डे आणि विनोदी चित्रपटाचे युगप्रवर्तक दादा कोंडके यांना यावेळी अनोख्या स्वरुपात श्रध्दांजली वाहण्यात आली. अभिनेता सिध्दार्थ जाधव यांनी बेर्डे आणि कोंडके यांच्या गाण्यावर नृत्य सादर करुन सर्वांची मने जिंकली. कॉमेडी अवॉर्ड्स आणखी खुसखुशीत बनवले ते वैभव मांगले यांच्या महाभारताचा आत्ताच्या आताच्या काळाशी संदर्भ जोडणाऱ्या सादरीकरणाने. प्रेक्षकांनी हशा आणि टाळ्यांनी या सादरीकरणाला भरभरून दाद दिली. आगामी प्यारवाली लव्ह स्टोरी चित्रपटातील गाण्यांवर स्वप्नीलजोशी, ऊर्मिला कानेटकर-कोठारे यांनी नृत्य सादर केले. उमेश जाधव, फुलवा खामकर, स्वरुप आणि सॅड्रीक  या कोरिओग्राफर्सच्या नृत्य रचनांनी प्रेक्षकांच्या डोळ्यांचे पारणे फेडले तर मानसी नाईक आणि अमृता खानविलकर या अभिनेत्रींच्या दिलखेचक पदन्यासाने सर्वांची मने जिंकली. केवळ विनोद, हास्य आणि जल्लोष असलेल्या या अवॉर्ड्सनी चित्रपटसृष्टीतील विनोदी कलाकारांना एक वेगळीच ऊर्जा दिली.

इतर पुरस्कार
चित्रपट विभाग
सर्वोत्कृष्ट सहाय्यक अभिनेताः केतन पवार (पोपट), पंढरीनाथ कांबळे (कुमारी गंगूबाई नॉनमॅट्रिक)
सर्वोत्कृष्ट सहाय्यक अभिनेत्रीः नीलम शिर्के (तेंडुलकर आऊट)
नाटक विभाग
सर्वोत्कृष्ट सहाय्यक अभिनेताः अमित बेंद्रे (अजब लग्नाची गजब गोष्ट)
सर्वोत्कृष्ट सहाय्यक अभिनेत्रीः स्नेहल देशमुख (पडद्याआड)

फिल्म तमंचे के प्रमोशन के चलते हेट स्टोरी के पोस्टर पर आखिर दिखे निखिल द्विवेदी।

अप्रेल २०१२ में जब फिल्म हेट स्टोरी हिट हुई थी तब अभिनेता निखिल द्विवेदी पर कोई स्पॉटलाइट नहीं था। लेकिन इन दो साल के बाद निखिल हेट स्टोरी के पोस्टर पर दिखाई दे रहे है। इम्पीरियल सिनेमा के सामने यह पोस्टर लगा है हालही में हेट स्टोरी को री रिलीज किया गया है, इस से पहले हेट स्टोरी के पोस्टर पर पाउली दाम की पीठ ही नजर आरही थी और साथी ही एक कोने में गुलशन देवियाह दिखाई दे रहे थे और अब जो नया पोस्टर आया है इसमें निखिल सेंटरस्टेज है। इस ऎसे यही दिखाई देता है की तमंचे के परमोशन के चलते निखिल का जो बुज़ बना है उसे हेट स्टोरी के निर्माता कॅश करना चाहते है।  

हिंदी फिल्म आइडेंटिटी कार्ड का स्पेशल शो जुहू के पि वी आर में हुआ











तीन अवार्ड सन फ्रांसिस्को फिल्म फेस्टिवल में जीतने के बाद राहत काज़मी ने जुहू के पि वी आर में शो रखा। फिल्म के कलाकार और मेहमान से पूरा थिएटर भरा था। फुरकान मर्चेंट और टिया बाजपई ने सभी मेहमानो का स्वागत किया। टीना घई , ज़ेबा साजिद ,ब्रजेंद्र काला ,गुलफ़ाम ,शोएब काज़मी ,रश्मि देसाई ने फिल्म का शो देखा। 

Ekta Kapoor gifts luxury SUV to Hitmaker Mohit Suri.



Post the riveting success of Ek Villian , sources reveal that producer Ekta Kapoor will be gifting director Mohit Suri a luxury automobile for giving the production house another 100 crore grossing film.

After Murder 2 and Aashiqui 2 , the success of Ek Villian has futhur gone to reiterate that Mohit Suri is one of the industry's most sought after directors. Always the one to do it his way, the director was lauded for his skills behind the camera by the audience and critics alike .


While the music of Ek Villian was the biggest highlight of the film , it came as no surprise especially since Mohit Suri who has always been associated with popular music that has struck a chord with the masses and classes alike, has always had an innate sense of music , which has reflected right from his first film .

Having impressed producer Ekta Kapoor, Mohit was in for a surprise when the Balaji headhoncho booked a luxury SUV for him.
Having impressed producer Ekta Kapoor, Mohit was in for a surprise when the Balaji headhoncho booked a luxury SUV for him.

When contacted the director neither confirmed nor denied the news as he said, "You will have to ask Ekta that".


​विवेक ओबेरॉय के मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव को भारतीय खिलाडी भी दे रहे है समर्थन।





अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद को ओबेरॉय नेशन बिल्डिंग और एम्पावरमेंट ने सपोर्ट करते हुए मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव करवाने का फैसला किया है , यह अब तक का देश भर में सबसे बड़ा ब्लड डोनेशन कैम्पेन होगा और  यह ६ सितंबर २०१४ से शुरू होगा।
    
 भारतीय बैडमिंटन के बादशाह और भारत के चीफ बैडमिंटन कोच पी.गोपीचंद तथा भारत की बैडमिंटन सुपर स्टार साइना नेहवाल दी मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव से जुड़े है और विवेक ओबेरॉय के इस नेक कार्य को समर्थन दे रहे है , इन खिलाड़ियों के साथ और कई फ़िल्मीहस्तिया और समाज सेवक जुड़ने की संभावना है।इन दोनों खिलाडियों ने अधिक से अधिक लोगो को इस कार्य से जुड़ने की अपील की है। 
 
​विवेक ओबेरॉय कहते है " दी मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव हम इस लिए कर रहे है की आज की जनरेशन को इस का महत्व समझ सके ​और साथ ही उनकी मानवता के भले की भावना को और बढ़ावा मिल सके।  इस पवित्र काम के लिए हर एक को आमंत्रित करता हु के वे अपना सहयोग इसमें दे और इसे वर्ल्ड का सबसे बड़ा ब्लड डोनेशन ड्राइव बनाये।

फिल्म 'ट्रिप टू भानगढ़' से अपने फिल्मी करियर की शुरुवात करने जा रही इस अभिनेत्री का नाम पूनम पांडे है।



पूनम पांडे को टक्कर देने आई ये अभिनेत्री अपनी पहली ही फिल्म के पोस्टर पर टॉपलेस नजर आ रही है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही पूनम पांडे अपने नाम के चलते काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। 


गौरतलब है कि मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे काफी चर्चित नाम है।
आपको बता दें कि पूनम की यह फिल्म हॉरर जॉनर की है और इसे जितेंद्र पवार ने राजस्थान के अलवर जिले के भुतहा किले भानगढ़ में शूट किया है। सुनने  में आया है कि पूनम शूट के दौरान तो नहीं डरी लेकिन अपनी हमनाम 'पूनम पांडे' की वजह से होने वाली दिक्कतों से जरूर डरी हुई हैं। 
 यह फिल्म २९ अगस्त को प्रदर्शित होगी। 


Balwinder Singh Famous Ho Gaya Postpones its Release Date


The makers of the comedy film, Balwinder Singh Famous Ho Gaya have postponed the release date. The movie which was slated to release on September 19, 2014 will now be releasing on September 26, 2014.

Popular Bollywood singer-composer Mika Singh, known for crooning hits like ‘Jumme Ki Raat’ from 'Kick' and ‘Gandi Baat’ from 'R…Rajkumar', is venturing into production of ‘Balwinder Singh Famous Ho Gaya’ along with co-producers Sunil Agnihotri and Vandana Jain.

This comic caper stars Punjabi singing sensation, Mika and Bollywood’s super-singer Shaan. The movie also features comedy stars like Anupam Kher, Rajpal Yadav, Asrani, Vindoo Dara Singh and others.

The film revolves around two protagonists, hailing from Ludhiana and Patiala respectively, who come to Mumbai to become stars and the comedy of errors that follows when it turns out that both are named Balwinder Singh.

Presented by 5 Rivers Productions and Tips and directed by Sunil Agnihotri, ‘Balwinder Singh Famous Ho Gaya’ is a musical comedy starring Mika Singh (who has also composed the music of the film) and Shaan in the lead.


Akhil Bhartiya Terapanth Yuvak Parishad (ABTYP) supported by Oberoi Nation Building & Empowerment (ONE) announce the Mega Blood Donation Drive.




Akhil Bhartiya Terapanth Yuvak Parishad (ABTYP) supported by Oberoi Nation Building & Empowerment (ONE) announce a Mega Blood Donation Drive ,the biggest blood donation campaign in the country ,scheduled to be held on the 6th September,2014.

Says Vivek Oberoi, "The Mega Blood Donation Drive was formed with a prime objective of generating awareness and encouraging participation for various humanitarian causes.I would like to invite everyone to come and be part of the world's largest blood donation drive".
Says Avinash Nahar, President ABTYP , The Mega Blood Donation Drive will involve people from every part of the country with the objective of creating massive awareness and motivate first time donors. ABTYP through its branches is recognized in many states for extraordinary performance in creating awareness for voluntary blood donation and highest blood donors in state".
Mega Blood Donation Drive - 6th September,2014.‬




Working Still From the Movie "Mary Kom"